जमशेदपुर: जमशेदपुर के सुंदरनगर में रहने वाली महिला का अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी शाहिद हुसैन उर्फ मो. शाहिद को उलीडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी शाहिद मूल रुप से हल्दीपोखर का रहने वाला है और फिलहाल मानगो के आजादनगर में रह रहा था. इस संबंध में पीड़िता ने उलीडीह थाना में शाहिद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पूर्व में उलीडीह में रहती थी दो साल पूर्व उसकी मुलाकात शाहिद से हुई थी. दोनों प्रेम संबंध में थे. बाद में वह शाहिद से अलग हो गई. अलग होने के बाद शाहिद ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल कर दी. इधर, शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.