Jamshedpur: बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ौदा घाट रिवर व्यू कॉलोनी के नाले को अतिक्रमित कर कब्जा करने की शिकायत लेकर आज लोगों ने जमकर विरोध किया। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि फर्जीवाड़ा कर गलत तरीके से मिट्टी गिराकर कब्जा किया जा रहा है जिस कारण नाले की चौड़ाई काफी कम हो गई है और बारिश के कारण बस्ती में पानी घुसने का खतरा काफी बढ़ गया है। बताया गया कि हर वर्ष लगभग क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है और इस तरह से चौड़ाई कम हो जाने के कारण और भी भयावह स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है। इस मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुए प्रशासन को जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करनी चाहिए।








