Jamshedpur: जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत हाथी घोड़ा मंदिर के पास अल्टो कार ट्रेलर से टकरा गया, जिसमें दो लोग घायल है. घायलों में हरपाल सिंह और दीपक है.
जहां गंभीर चोट आने के कारण हरपाल सिंह को टीएमएच में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अल्टो कार साकची से मानगो की ओर जा रहा था.
तभी कार आगे खड़ी ट्रेलर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार चालक हरपाल सिंह को छाती में गंभीर चोट आयी है. साइड सीट पर बैठे दीपक को हल्की फुल्की चोटे आयी है।
वहीं हरपाल सिंह को आटो की सहायता से टीएमएच ले जाया गया. पुलिस सूचना पर पहुंचकर अल्टो कार को अपने साथ थाना ले गयी और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41