Jamshedpur: अभाविप जमशेदपुर महानगर के सह- मंत्री अभिषेक कुमार JSSC CGL के पेपर लिक होने की घटना को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए झारखंड सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घटना सभी विद्यार्थीयों के लिए बहुत ही दुखी कर देने वाली घटना है, पेपर लीक हो जाना झारखंड सरकार की शिक्षा विभाग के नाकामियों को दर्शाता है जिससे कि सभी विद्यार्थी बहुत ही जादा परेसान है एवं अपने भविष्य को लेकर चिंतित है कि उनके मेहनत का क्या होगा क्या किसी और के द्वारा की गई गलती की सजा भोले भाले विद्यार्थीयों को झेलना होगा ,
क्या विद्यार्थीयों को दुबारा से मेहनत करके परीक्षा देना होगा, आखिर इस तरह पेपर लीक जैसी घटना कब तक होती रहेगी विद्यार्थीयों के भविष्य के साथ आखिर कार कब तक खेला जाएगा,
इस तरह की घटना को रोकने के लिए झारखंड सरकार को तत्कालीन प्रभाव से करे नियम बनाने चाहिए एवं इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले एवं उनको संरक्षण देने वाले चाहें कोई भी हो उनको करी से करी सजा मिलनी चाहिए एवं झारखंड के सभी विद्यार्थियों को पेपर लीक जैसी समस्या से निजात मिले ऐसे प्रयास करने की आवश्यकता है ताकि किसी भी विद्यार्थी के भविष्य के साथ दुबारा से खिलवाड़ न किया जा सके।।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41