Jamshedpur: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को ऑपरेटिव कॉलेज ईकाई द्वारा वहां के प्राचार्य डॉ अमर सिंह जी को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें निम्न मांगे रखी गई महाविद्यालय में सभी तलों पर पेयजल की व्यवस्था हो
2 . महाविद्यालय में स्थित अधिकतर विभागों में स्थित प्रयोगशाला की स्थिति दयनीय है अतः उन सभी विभागों में उच्च स्तरीय प्रयोगशाला तैयार किया जाए ।
3. महाविद्यालय में स्थित शौचालय की सफाई पे ध्यान दिया जाए एवं छात्राओं के लिए “PINK TOILET” का निर्माण किया जाए ।
4 . महाविद्यालय में अन्यत्र लोग न आयें इसके लिए महाविद्यालय में प्रवेश हेतु परिचय पत्र की जांच की जाए ।
5. महाविद्यालय में अधिकतम छात्र कक्षाओं में उपस्थित हो इस हेतु रचनात्मक एवं सकारात्मक vप्रयास किए जाए ।
6. छात्र एवं छात्राओं के लिए सभी सुविधाओं से युक्त “common room” बनाया जाए ।
7. महाविद्यालय में स्थित इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए कंप्युटर लैब के उपयोग की अनुमती दी जाए ।
8. महाविद्यालय के “SCIENCE BLOCK” में रोशनी की कमी है उनको दूर किया जाए ।
9. महाविद्यालय के पुस्तकालय में बारिश के कारण जल जमाव हो रहा है इसको भी जल्द से जल्द मरम्मत कराया जाए ।
महानगर के सह मंत्री अभिषेक कुमार ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित में सदैव तत्पर रहती है महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की कमी को देखते हुए आज आभाविप ने इन सुविधाओं की मांग की है जो की आसानी से पूरी की जा सकती है इसके अतिरिक्त भी अगर महाविद्यालय इन मांगों को पूरी करने में असफल रहता है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से महाविद्यालय प्रशासन की होगी प्रतिनिधि मंडल में महानगर सह मंत्री अभिषेक कुमार, आदित्यपुर के नगर मंत्री विवेकानंद, सोनू, अभिषेक तिवारी, अंकित, समीर, अरुण, अभिषेक सहित महाविद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित थे।
Ranchi Volvo Car Accident : रांची मोरहाबादी में बड़ा हादसा टला, वोल्वो कार पोल से टकराई
Ranchi Volvo car accident:रांची, 21 जून 2025 – राजधानी रांची के मोरहाबादी क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते...