जमशेदपुर: जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत रोड नंबर 20 मजार लाइन में शुक्रवार की रात दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष को गहरी चोट लगी है. इस संबंध में ख्वाजा गरीब नवाज कॉलोनी रोड नंबर 3 के रहने वाले मोहम्मद आसिफ द्वारा बताया गया कि उसका दोस्त एसके लकी का बहन का फोटो मुस्ताक नामक युवक के मोबाइल में था. वह फोटो डिलीट कराने के लिए मुस्ताक के पास गया और बोला कि मेरे दोस्त की बहन का फोटो डिलीट कर दे. इस बीच मुस्ताक द्वारा बहाना बनाया गया कि उसके पास मोबाइल नहीं है और फोटो भी नहीं है.
इस बीच दोनों युवकों में बकज़क हुई मुस्ताक अपना भाई सोनू और चाचा मिंटू को बुला लिया और आसिफ की पिटाई कर दी. आसिफ लहू लुहान अवस्था में आजादनगर थाना पहुंचा और थाना में आसिफ ने शिकायत की. इसके पश्चाम पुलिस ने इलाज लिए आसिफ को एमजीएम अस्पताल भेजा. इधर फिलहाल पुलिस मामले जांच कर रही है.