Jamshedpur: एक तरफ जमशेदपुर में अपराधी बेलगाम है दूसरी तरफ अपराधियों पर नकेल कसने और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी ट्रैफिक पुलिस के साथ राहगीर बदसलूकी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला साकची थाना अंतर्गत बसंत सिनेमा के समीप की है. जहां रॉंग साइड से वाहन लेकर प्रवेश करने के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोकने पर वाहन मालिक ट्रैफिक पुलिस से ही उलझ पड़े और काफी हो- हंगामा खड़ा कर दिया, हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए ऑनलाइन चालान काट दिया.
ऐसे में सवाल यह उठता है कि जिस पुलिस के जिम्मे शहर के विधि- व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी हो यदि उसके साथ ही राहगीर बदसलूकी करेंगे तो पुलिस कैसे विधि- व्यवस्था का संधारण कर सके.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41