Jamshedpur: प्राउटिष्ट यूनिवर्सल की ओर से पांच दिवसीय उपयोगिता प्रशिक्षण शिविर 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक गदरा आनंद मार्ग जागृति में आयोजित हो रहा है।
इस विषय में जानकारी देते हुए मुख्य वक्ता प्राउटिष्ट यूनिवर्सल के आचार्य प्रियतोशानंद अवधूत ने बताया कि पांच दिवसीय उपयोगिता प्रशिक्षण शिविर में शारीरिक ,मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास के लिए योग साधना ,आसन ,प्राणायाम के साथ-साथ मनुष्य के बौद्धिक विकास के लिए प्रत्येक दिन क्लास लिए जाएंगे। देश और विदेश से आये प्राउटिस्ट इस शिविर मे शामिल होंगे.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41