Jamshedpur 76 independence day meeting: जिले की कमान संभालने के बाद गुरुवार को पहली बार उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने पदाधिकारियों संग औपचारिक बैठक की और 76वें स्वाधीनता दिवस की तैयारियों को लेकर चर्चा की. इस संबंध में उपायुक्त मंजू नाथ भजंत्री ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्य कार्यक्रम गोपाल मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें अलग- अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.
उपायुक्त ने बताया कि स्वाधीनता दिवस को लेकर सभी पदाधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दे दिए गए हैं. साथ ही स्वाधीनता दिवस के मौके पर शाम 6:00 बजे से टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसका थीम स्वाधीनता दिवस से संबंधित होगा. स्वाधीनता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कौन होंगे इस पर उपायुक्त ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है सरकार की ओर से गाइडलाइन मिलने के बाद इसे तय किया जाएगा.
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।