Jamshedpur: जमशेदपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 3 दिवसीय शिविर का जिले के उपायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर किया साथ ही लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरुकता रथ रवाना किया.
पहले राज्य सरकार के द्वारा 60 वर्षीय आयु से पेंशन राज्य की जनता को दी जा रही थी पर वर्तमान समय में महिलाओं को 50 वर्ष और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पुरुषों को 50 वर्ष से पेंशन की सुविधा दी जाएगी इसे लेकर जमशेदपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय परिसर में तीन दिवसीय पेंशन शिविर लगाया गया जहां इस शिविर का शुभारंभ जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर किया इस दौरान डीडीसी मनीष कुमार, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सामाजिक कल्याण पदाधिकारी समेत पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय लोग मुख्य रूप से मौजूद थे जहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों को इस योजना के लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई.
इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारी ने गुब्बारे छोड़कर और शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की यह कल्याणकारी योजना है ऐसे में अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ मिल सके इसका लक्ष्य निर्धारित करते हुए जिले के विभिन्न पंचायत में शिविर लगाया जा रहा है साथ ही-साथ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रथ रवाना किया जा रहा है ताकि लोग इस कल्याणकारी योजना से लाभान्वित हो सके.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41