Jamshedpur 3 arrested with pistol: मानगो पुलिस ने लोडेड देसी पिस्टल के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में ओल्ड पुरुलिया रोड केजीएन कॉलोनी निवासी शहनवाज अंसारी, शहजादा उर्फ अली राजा और जाकिर नगर निवासी मो आतिब हसन शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद किया है जिसकी मैग्जीन में छह जिंदा गोलियां भी पाई गई है. वहीं मामले में पुलिस फरार चल रहे संजू उर्फ संजय मुखर्जी की तलाश में छापेमारी कर रही है. जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर 1 वीरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मानगो केला बगान के पास स्थित अजवा बुर्ज के नवनिर्मित अपार्टमेंट के चौथे तल्ले में कुछ आसमाजिक तत्व रहते है जिनके पास हथियार है. सभी एकजुट होकर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. सूचना पाकर पुलिस टीम ने छापेमारी की और तीनों को पकड़ लिया, जबकि इनका एक साथी भागने में कामयाब रहा. तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से पिस्टल बरामद किया.
Sand mining Illegal:गम्हरिया में बालू माफिया और पुलिस की मिलीभगत का आरोप
Sand mining Illegal/गम्हरिया: सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। गोप...