Jamshedpur: जिस तरह से भीषण तपती गर्मी के बीच रक्त की कमी देखा जा रहा. इसके बावजूद अस्पताल में इलाजरत किसी जरूरतमंद के लिए जमशेदपुर ब्लड सेंटर भी निभा रहा मानव प्रेम के तहत मानविक दायित्व. आज इसी कड़ी में जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सबसे युवा रक्तवीर योद्धा अपना पहला एसडीपी रक्तदान करते हुए 5 बां स्वैच्छिक रक्तदान को पुरा किया. रक्तदान करते समय श्रीदीप साहा को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस पावन बेला पर सबसे युवा रक्तवीर योद्धा श्रीदीप साहा के हौसला बढ़ाने हेतु उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, वरीय चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर रिता सिंह, डॉक्टर निर्जला झा, अरुनभो मोइत्रा, सूर्यमणि टुडू, धीरज कुमार, अभिषेक धर, रवि शंकर पात्रो, समिरन सांतरा, तापस कुंडू, एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41