Jamshedpur: जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित एस. एन. टी. आई परिसर मे 14वी एसएनटीआई टेक्निकल प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया, इसका उद्घाटन टाटा स्टील के एम.डी टी.वी. नरेन्द्रन ने फीता काटकर किया.
प्रदर्शिनी मे टाटा स्टील के अलावे टाटा ग्रुप के कई अनुसंगिक इकाई भी इसमें शामिल हुए, प्रदर्शिनी मे आई. आई. टी खड़गपुर से भी छात्र शामिल हुए हैं, 2 मार्च से शुरू हुआ यह प्रदर्शिनी 5 मार्च तक चलेगा, प्रदर्शिनी का उद्घाटन टाटा स्टील के एम.डी टी.वी. नरेन्द्रन ने फीता काटकर किया, मुख्य रूप से इंजिनियरिंग के छात्रों कों इंडस्ट्रियल कांसेप्ट से जोड़ने तथा उनके ज्ञान मे वृद्धि के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया है, कल यानी 3 मार्च स्थापना दिवस के दिन से यह प्रदर्शिनी आम छात्रों के लिए भी उपलब्ध होगा, जहाँ वें इन मॉडल्स कों देखकर इनकी विशेष जानकारी भी हासिल कर पाएंगे.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41