Jamshedpur: शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा आयोजित ओल्ड बारीडीह में 108 कुण्डीय गयात्री महायज्ञ का प्रारंभ मंगल कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ। सुबह 10 बजे शांतिकुंज के विधि विधान से मंत्रउच्चारण पूजन के साथ कलश यात्रा निकाली गई जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 1500 भाई बहन भाग लिये।

मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी नीरज सिंह एवम जमशेदपुर के सीनियर एसपी के माता पिता बिरेंद्र बर्नवाल एवम उनकी धर्मपत्नी के द्वारा झंडोतोलन किया गया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से एग्रीको मैदान एवं वापसी हुई। कलश यात्रा में मगंल कलश के साथ पर्यावरण, नशा उन्मूलन स 2 नारी सशक्तिकरण की झांकियां भी निकाली गई। ट्रस्ट के उपजोन समन्वयक डालिया भट्टाचार्जी, कार्यकारिणी सदस्य मुनमुन चक्रवर्ती के साथ बारीडीह के बहने की श्रीमती रेणु अग्रवाल ,बिदु शर्मा, बिंदी रीता प्रसाद ,पूनम दास, मधु शर्मा एवम सीमा खत्री का काफी योगदान रहा। श्री के० प्रभाकर राव मुख्या प्रबंध ट्रस्टी एवं समयक प्रबंधा ट्रस्टी सुरेश लाल मार्गदर्शन में सभी कार्य सम्पन्न हुआ। शाम पांच बजे शांतिकुंज हरिद्वार से आये अधिक्षा त्यनिर्वाचित पंडितों द्वारा से युग संगीत एवं प्रज्ञा पुराण कथा का वाचन किया गया। अभी के समय परिवार सभी सरस्यों को प्रज्ञा कथा की आवश्यकता है। मां गायत्री के आरती के साथ कार्यकम का समापन हुआ।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41