Jamshedpu: अपने भाई व उसके सात- आठ दोस्तों संग दलमा पूजा करने गयी हरहरगुट्टू बड़ा तालाब चांदनी चौक की राहनेवाली कमला नामक अधेड़ महिला चांडिल थाना अंतर्गत दलमा की तराई में बेसुध अवस्था में पाई गई. उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं. सूचना पर पहुंची चांडिल थाना पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
महिला ने बताया कि अपने भाई के दोस्तों के साथ वह दलमा मंदिर पूजा करने गई थी. दलमा की तराई पर पहुंच सभी ने शराब पी और उसके साथ मारपीट कर उसे गाड़ी से धक्का देकर नीचे फेंक दिया. उसके बाद उसे कुछ याद नहीं कि उसके साथ क्या हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना के बाद सभी युवक फरार बताए जा रहे हैं, यहां तक कि महिला का भाई भी गायब है.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।