Jalabhishek Rally: सावन सोमवार की आस्था में डूबी साकची की सड़कें, जमशेदपुर के साकची इलाके में स्थित श्री श्री हनुमान मंदिर शहीद चौक समिति द्वारा सावन मास की पहली सोमवारी के अवसर पर भव्य जलाभिषेक यात्रा का आयोजन किया गया। यह आयोजन हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माने जाने वाले सावन महीने की धार्मिक परंपराओं को समर्पित था, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
स्वर्णरेखा से शिवालय तक जल यात्रा का रूट
सोमवार सुबह यात्रा की शुरुआत मानगो स्थित स्वर्णरेखा नदी से हुई, जहां श्रद्धालुओं ने नदी से जल भरकर कांवड़ रूप में भगवान शिव को अर्पित करने का संकल्प लिया। जल यात्रा शीतला मंदिर गोलचक्कर, टैंक रोड और साकची गोलचक्कर होते हुए शहीद चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंची। वहां भक्तों ने शिवलिंग पर विधिवत जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। श्रद्धा और सहभागिता का अद्भुत संगमपूरे आयोजन में मंदिर परिसर श्रद्धा और भक्ति की भावना से गूंज उठा। भगवान भोलेनाथ के जयकारों के साथ महिलाएं, पुरुष और युवा श्रद्धालु पूरे मार्ग में भक्ति गीत गाते और शिव का नाम जपते नजर आए। भक्तों ने झारखंड राज्य की खुशहाली और शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना भी की।
समाजसेवियों और नेताओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान धार्मिक आयोजन में सक्रिय सहभागिता के लिए कई प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक व्यक्तित्वों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, जिला महासचिव ज्योति मिश्रा और युवा नेता सुनील प्रसाद शामिल थे। इससे कार्यक्रम को सामाजिक समरसता का आयाम भी मिला।प्रसाद वितरण और समापनयात्रा के समापन पर मंदिर परिसर में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद और भोग का वितरण किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश साहू, महामंत्री कमलेश शर्मा समेत कई प्रमुख कार्यकर्ताओं और महिला सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।