JAC 12th result\रांची: झारखंड अकादमिक परिषद (JAC) की 12वीं कक्षा की परीक्षा में कॉमर्स संकाय से राज्य में छठा स्थान हासिल करने वाली रेखा तिर्की को राज्य सरकार की ओर से विशेष प्रोत्साहन मिला है। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रेखा को 1 लाख रुपये का चेक सौंपा। यह चेक उनकी माता सीता उरांव के नाम पर जारी किया गया।
मंत्री खुद मांडर के मेसाल गांव स्थित रेखा के घर पहुंचीं और परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि रेखा की सफलता पूरे आदिवासी समाज और राज्य के लिए गर्व की बात है। कठिन परिस्थितियों में भी लगन और मेहनत से रेखा ने यह मुकाम हासिल किया है, जो अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बन सकती है।

रेखा तिर्की ने बताया कि वह अकाउंट्स ऑनर्स में आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं। उन्होंने यह भी साझा किया कि पहले आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ाई के लिए पैसे मांगने में संकोच होता था, लेकिन अब सरकार की मदद से पढ़ाई जारी रखने की राह आसान हो गई है।
रेखा के माता-पिता रांची में दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनका पूरा परिवार एक कमरे में रहता है और परिवार के पास एक भी मोबाइल फोन नहीं है। रिजल्ट के दिन भी माता-पिता काम की तलाश में बाहर थे। जब वे घर लौटे, तो यह खुशखबरी मिली कि उनकी बेटी ने राज्य स्तर पर टॉप रैंक हासिल की है।
मंत्री ने आश्वासन दिया कि रेखा के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें करियर काउंसलिंग और हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।