IPL 2025:आईपीएल 2025 का क्वालीफायर-2 आज खेला जाएगा, जहां मुंबई इंडियंस (MI) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में जो टीम जीत दर्ज करेगी, वह फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी।
मुंबई की कोशिश रहेगी कि वह पंजाब को हराकर छठी आईपीएल ट्रॉफी की ओर कदम बढ़ाए। इसके लिए टीम की उम्मीदें एक बार फिर से ‘मिस्टर कंसिस्टेंट’ सूर्यकुमार यादव पर टिकी होंगी, जिनका प्रदर्शन इस सीजन में बेहद लाजवाब रहा है।
सूर्यकुमार न केवल टीम के लिए रन बना रहे हैं, बल्कि ऑरेंज कैप की दौड़ में भी मजबूती से शामिल हैं। आज के मुकाबले में उनके पास एक बड़ा मौका है — एबी डी विलियर्स का ऑल टाइम आईपीएल रिकॉर्ड तोड़ने का।
ABD ने 2016 में बतौर नॉन-ओपनर 687 रन बनाए थे, जो एक सीजन में किसी नॉन-ओपनर बल्लेबाज़ द्वारा सबसे अधिक रन हैं। सूर्या अब इस रिकॉर्ड से महज 15 रन दूर हैं। अगर वह यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो यह आईपीएल इतिहास में एक और गौरवशाली अध्याय जोड़ देगा।