जिला दण्डाधिकारी सह उपजिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में स्कूल व कॉलेज के आसपास पान गुमटी/ठेला-खोमचा व दुकानों में तंबाकू उत्पाद की बिक्री को लेकर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रेजुएट कॉलेज, टैगोर एकेडमी, कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास के क्षेत्र में दुकानों में छापेमारी की गई। मौके पर दुकानों से तम्बाकू उत्पाद जप्त किया गया तथा अर्थदंड लगाया गया। जब्त किए गए तम्बाकू उत्पाद का सीजर लिस्ट बनेगा और नष्ट किया जाएगा। वहीं कुछ चाय दुकानों में मिलावट की शिकायत पर चाय का सैंपल संग्रह किया गया जिसे जांच हेतु राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला, नामकुम भेजा जाएगा। जांच दल में कार्यपालक दण्डाधिकारी चंद्रजीत सिंह एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन शामिल रहे।

अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने कहा कि स्कूल व कॉलेज के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद की बिक्री करना निषेध है। जांच के क्रम में तंबाकू उत्पाद दुकानों में पाये जाते हैं तो विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुकानों में अवैध तरीके से बेचे जा रहे तंबाकू उत्पादों को लेकर जांच की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


