Infant Care/आदित्यपुर : वार्ड 17 स्थित मेडिनोवा नर्सिंग होम में शनिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क शिशु-मातृत्व मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में जमशेदपुर, सरायकेला और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों माताएं एवं शिशु पहुंचे और चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया।कार्यक्रम का उद्घाटन आदित्यपुर नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह ने किया।
उन्होंने कहा कि इस तरह के मेडिकल कैंप नियमित रूप से आयोजित होने से माताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की बेहतर निगरानी की जा सकती है।इस शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अखौरी मिंटू सिन्हा और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि वर्मा ने मरीजों का इलाज किया। डॉ. सिन्हा ने बताया कि मेडिनोवा नर्सिंग होम पिछले 10 वर्षों से आयुष्मान भारत योजना के तहत माताओं और नवजातों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है।

इस अवधि में अस्पताल ने 4000 से अधिक नवजातों का इलाज किया है।कैंप में सरायकेला, खरसावां, राजनगर, कुचाई, चांडिल, नीमडीह, चाईबासा, पोटका और हाता से आए लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं दी गईं। मेडिकल कैंप में शिशुओं और माताओं के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में समाजसेवी वीरेंद्र सिंह यादव, ज्योतिषाचार्य राजेश मिश्रा, रामचंद्र पासवान, आर. एन. प्रसाद और पूर्व पार्षद नीतू शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।