Saraikela: कुकड़ू प्रखंड के जानुम गांव में आज प्रकृति के प्रेमियों का बड़ा समारोह हुआ। यहाँ पर उनका प्राकृतिक धर्म स्थल ‘ ग्राम थान’ उद्घाटन के लिए चुना गया है। पेड़ों के बीच स्थित इस अत्यंत सुंदर स्थान में ग्रामवासियों ने आराधना की अनूठी विधि के साथ आपसी भाईचारे का आनंद लिया।
इस धार्मिक स्थल पर कार्तिक सिंह पातर, लक्खी सिंह पातर, वीरभद्र महतो केटिआर और लालू महतो हंसतुआर ने विशेष अद्यात्मिक पूजा की बिना किसी मंत्रोच्चार के आराधना की। इसके साथ ही पाॅठा, भैड़ा, सूअर, पाॅठी, कबुतर आदि का पाहुड़ चढ़ाकर गांव की खुशहाली की कामना की गई।

यह अनोखा समारोह कई संदिग्ध व्यक्तियों को भी आकर्षित करने में सफल रहा। माइनगर करम चाॅद महतो, प्रकाश महतो केटिआर, नरू महतो केटिआर, पंचानन महतो, रघुनाथ महतो, सम्बर महतो, बिनोद महतो, नरेन महतो, सुमित महतो, गुरुचरण महतो, सुजीत महतो, बिभीषन महतो, सिमन्त महतो, राहुल महतो, कुइला मछुआ, लुदु मुदी, सभा कालिंदी, उमाकांत कालिंदी, काजला कालिंदी, खितिस कालिंदी, कुइलु प्रमाणिक आदि सैकड़ों लोगों की उपस्थिति दिखाई दी।
अब धर्म और प्रकृति के आराधना स्थलों के संरक्षण की मांग (Demand for Conservation of Religious and Natural Sites):
इस अवसर पर सैकड़ों लोगों की मौजूदगी ने दुनिया के भलाई के लिए प्राकृतिक धर्म स्थलों के संरक्षण की महत्ता पर रोशनी डाली है। इन स्थलों को सुरक्षित रखकर हम समुदाय के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास को सुनिश्चित कर सकते हैं। इसलिए आपसी सहयोग के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों की भी यहाँ उपस्थिति देखी गई।