आस्था का महापर्व छठ को लेकर छठ वर्तियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर चांडिल डैम से 14 अप्रैल को सुबह 09 बजे पानी छोड़ा छोड़ा जाएगा। पानी के तेज बहाव को लेकर स्वर्णरेखा एवं खरकई नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की जाती है कि सतर्क रहें, नदी किनारे नहीं जाएं। साथ ही मवेशियों को भी नदी के प्रभाव वाले क्षेत्रों में खुला नहीं छोड़े । कार्यपालक अभियंता स्वर्णरेखा बांध प्रमंडल-2, चांडिल ने बताया कि छठ पर्व में श्रद्धालुओं को अर्घ्य हेतु 700 क्यूसेक (cubic metre per second)अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41