पूर्वी सिंहभूम जिले में 20,748 मतदाता घट गए हैं यह नौबत इसलिए आई है क्योंकि मतदाता सूची के शुद्धिकरण के तहत 56,464 वोटरों के नाम काटे गए हैं. 25 जुलाई से शुरू मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पूर्ण निरीक्षण के दौरान कुल 32,253 नए मतदाता जोड़े गए परंतु इससे अधिक संख्या में वोटरों के नाम काटे जाने के कारण पहले जहां कुल मतदाता 18 लाख 75 हजार 515 थे वहीं अब संख्या घटकर 18 लाख 54 हजार 767 हो गई है पूर्वी सिंहभूम जिले निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त अनन्य मित्तल के तय कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची के फाइनल प्रशासन के बाद जिला समरहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार आयोजित संवाददाता सम्मेलन में या जानकारी दी.
Football Federation: कमलेश गिरि बने झारखण्ड राज्य महिला फुटबाल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष
Jamshedpur: कमलेश गिरि को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके तहत कमलेश गिरि ने अपने प्रदेश कमिटी का गठन करते...