अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के कस्टमर हैं तो आज आपके लिए एक जरूरी खबर है। एसबीआई कस्टमर्स आज रात यानी शु्क्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात (8-9 दिसंबर की रात) यूपीआई-नेट बैंकिंग सहित अन्य बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल एक तय समय में नहीं कर सकेंगे। एसबीआई ने इसकी आधिकारिक तौर पर शुक्रवार को घोषणा की है। ऐसे में अगर आप एसबीआई कस्टमर हैं और आपको आज की रात कोई जरूरी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना है तो उसे पहले ही कर लें, ताकि आपको कोई परेशानी न हो।
कब से कब तक नहीं मिलेंगी सेवाएं
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में एसबीआई ने संदेश दिया है जिसमें लिखा है कि कुछ पूर्व निर्धारित मेंटेनेंस एक्टिविटी के चलते 9 दिसंबर 2023 को 00:40 बजे से लेकर 01:40 बजे के बीच इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस वेब, मोबाइल ऐप और यूपीआई सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी।
करोड़ों कस्टमर्स पर होगा असर!
एसबीआई की इस घोषणा से आज रात करोड़ों कस्टमर्स को एक घंटे के लिए ऑनलाइन या डिडिटल बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने में परेशानी आ सकती है। अकेले योनो ऐप पर बैंक के 6.07 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं। आपको बता दें, एसबीआई के पास 31 मार्च 2023 तक कुल 48 करोड़ से भी ज्यादा कस्टमर्स मौजूद हैं। कुल डिपोजिट का अकेले एसबीआई के पास 22.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसी तरह, इस अवधि तक कुल एटीएम कार्ड के इस्तेमाल में अकेले एसबीआई की हिस्सेदारी 26.25 प्रतिशत है।
बैंक करते हैं मेंटेनेंस वर्क
एसबीआई ऐसा पहली बार नहीं कर रहा है। तमाम बैंक समय-समय पर सर्वर मेंटेनेंस सहित टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन का काम करने के लिए बीच-बीच में ऐसा करते हैं, जब कस्टमर्स के लिए बैंकिंग सर्विस उपलब्ध नहीं होती हैं। हालांकि, अक्सर, बैंक इसके लिए मध्यरात्रि का समय तय करते हैं ताकि आम कस्टमर्स को ज्यादा परेशानी न हो सके। बैंक इसके लिए पहले से सतर्क भी कर देते हैं।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41