Illegal Sand Mining: जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को तिरुलड़ीह थाना क्षेत्र के चौड़ा पंचायत सहित विभिन्न क्षेत्रों में अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर जिला खनन विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर करीब 30,000 घनफीट अवैध बालू को जब्त किया।
खनन निरीक्षक समीर कुमार ओझा ने बताया कि इस अवैध कारोबार में लिप्त जमीन मालिक और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनिज गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बालू के अवैध भंडारण से न केवल राजस्व को नुकसान हो रहा था, बल्कि पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। यह कार्रवाई प्रशासन की सक्रियता और सख्ती को दर्शाती है।