Ranchi: बुंडू के काँची नदी का अस्तित्व अवैध खनन के चलते दांव पर है। इसके सुतिलोंग घाट और बुराडीह से बालू का गैर कानूनी तरीके से उठाव दो दिन पहले से अचानक से शुरू हो गया है। इससे पूर्व यह कई दिनों से बंद था। चूंकि 10 जून से 15 अक्टूबर तक एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के आदेश से बालू खनन पर राज्यभर में रोक रहेगी। ऐसे में बालू का खेल नाजायज तौर पर बढ़ गया है। अभी स्थिति यह है कि सुमानडीह पंचायत बुंडू ब्लॉक के सुटिलोंग से शाम होते ही सैकड़ों हाइवा और कई ट्रैक्टर बालू उठाने को घुसने लगते हैं। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो केवल 100 से अधिक हाईवा (छोटी बड़ी गाड़ियों को मिलाकर 200 के करीब) के जरिये बालू उठाया जा रहा है।
Ram Navami:अखाड़ा समितियों ने रखीं समस्याएँ, केंद्रीय समिति ने दिलाया समाधान का भरोसा
Ram Navami/जमशेदपुर: केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को साकची स्थित उत्कल एसोसिएशन सभागार में संपन्न हुई,...