Illegal liquor/गम्हरिया: अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गम्हरिया थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर कमलपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक मिनी नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस दौरान बड़ी मात्रा में नकली विदेशी शराब और शराब बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले सामान बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, कमलपुर गांव निवासी झरी कैवर्त के घर में गोविंदा कैवर्त नामक तस्कर द्वारा नकली शराब का निर्माण किया जा रहा था। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही गोविंदा मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
