IED Bomb/चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार, 16 मार्च को बाबूडेरा जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने 5 किलो का आईईडी बम बरामद किया, जिसे मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छोटानागरा और जराईकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगलों में यह अभियान चलाया गया था। सुबह करीब 9 बजे सुरक्षा बलों को जमीन में दबाया हुआ विस्फोटक मिला, जिसे नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए प्लांट किया था।इस ऑपरेशन में पश्चिमी सिंहभूम पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा 209 और सीआरपीएफ की बटालियनों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया।
बम मिलने के तुरंत बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिन्होंने इसे सुरक्षित तरीके से वहीं नष्ट कर दिया।पुलिस के मुताबिक, इलाके में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है और सुरक्षा बल हर संभावित खतरे को टालने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। सुरक्षा बलों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि नक्सली कार्य को जड़ से खत्म किया जा सके।
गौरतलब है कि पश्चिमी सिंहभूम का यह इलाका लंबे समय से नक्सल प्रभावित रहा है, लेकिन हाल के अभियानों के चलते नक्सलियों के मंसूबे लगातार नाकाम हो रहे हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों ने भरोसा दिलाया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में स्थायी शांति बहाल की जा सके।