Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को झारखंड कैडर के कई आइएएस, आइपीएस सहित संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने भी मुलाकात की. कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राहुल पुरवार, एडीजी प्रिया दूबे, टी कांडासामी, डीआइजी नौशाद आलम और रामगढ़ के एसपी अजय कुमार ने मुलाकात की. इसके बाद लाल प्रवीर नाथ शाहदेव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को जगन्नाथ स्वामी का प्रसाद भेंट किया.
Rotary Medical Mission: रोटरी क्लब और राजचंद्र अस्पताल का साझा अभियान‚पाँच स्वास्थ्य शिविर पूरे‚ अब तक 2000 से अधिक लोगों की जाँच
Rotary Medical Mission: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट और श्रीमद राजचंद्र अस्पताल का एनीमिया जागरूकता और उपचार अभियान घम्हरिया |...