Begusarai: मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने दबोच लिया है। युवक ने डीसी को व्हाट्सएप मैसेज कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ा देने की चेतावनी दी थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नाबालिग ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बभनगामा गांव निवासी 26 वर्षीय निक्कू सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को बम से उड़ाने का मैसेज भेजा था। इसके बाद पुलिस ने निक्कू सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल 17 मार्च को एक नंबर से बेगूसराय डीएम रोशन कुशवाहा को व्हाट्सएप पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी का मैसेज आते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। जिस नंबर से व्हाट्सएप किया गया था, उसे नंबर पर प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई। मोबाइल नंबर नावकोठी थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव का निकला। पुलिस ने मोबाइल यूज करने वाले नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक 17 मार्च को डीएम साहब के नंबर पर व्हाट्सएप पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उन्होंने का मैसेज भेजा गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। इसके बाद भबनगामा गांव के एक नाबालिक को गिरफ्तार किया गया और उसके निशान दही पर निक्कू सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41