Hotel suicide Case: जमशेदपुर साकची थाना क्षेत्र स्थित आम बगान के समीप होटल ईआई डोराडो के कमरे नंबर 506 से सोमवार सुबह एक युवती का फंदे से झूलता हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान आजाद बस्ती निवासी रुखसार के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्राथमिक जांच में पता चला है कि रविवार रात दो युवक ऋतुराज कुमार सिंह और पंकज कुमार, जो राजेंद्र नगर, साकची के रहने वाले हैं, ने दो युवतियों के साथ होटल के कमरे नंबर 504 और 506 किराए पर लिए थे।
युवतियों में ओल्ड पुरुलिया रोड, मानगो निवासी दीपा दीप और आजाद बस्ती की रुखसार शामिल थीं।बताया जा रहा है कि चारों ने रातभर पार्टी की और नशे में धुत रहे। पुलिस को कमरों से शराब की बोतियों के साथ आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं। सोमवार सुबह जब होटल स्टाफ ने देखा कि रुखसार ने आत्महत्या कर ली है, तब पुलिस को सूचना दी गई।
फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों के साथ दीपा दीप, होटल मालिक और मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दीपा दीप ने बताया कि उसकी रुखसार से दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी और उसी ने उसे होटल बुलाया था। हालांकि, पूछताछ में वह कई सवालों के जवाब देने से बचती नजर आ रही है।
पुलिस ने होटल के कागजात जब्त कर लिए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कार्रवाई जारी है। इस घटना के बाद साकची आम बगान इलाके के होटलों में अवैध गतिविधियों को लेकर सवाल उठने लगे हैं।