एनएचएआई द्वारा लिया गया पुत्रुरू टोल प्लाजा में 21 एकड़ अतिरिक्त जमीन का उचित मुआवजा या तो जमीन वापसी के लिए पुत्रुरू के विस्थापित परिवार पिछले 3 वर्षों से संघर्ष और प्रयासरत है । और पिछले 3 वर्षों से हमारे सांसद महोदय और विधायक महोदय दोनों को यह मामला संज्ञान में दिया गया है। लेकिन 3 वर्षों से हमारे इस समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो सका इन 3 वर्षों में हम ग्राम वासियों ने जो खोया है वह कभी वापस नहीं हो पाएगा लेकिन सच मानिए तो हम ग्रामीणों ने कभी किसी के साथ पक्षपात नहीं किया। जिसने भी हमारी जो मदद की है उनके हम लोग हमेशा आभारी रहेंगे। पुत्रुरू टोल प्लाजा मामले में माननीय विधायक रामदास सोरेन जी ने हम लोगों का साथ दो वर्षों से देते हुए आ रहे हैं। और हम लोग कहना चाहेंगे आज जो जीविकोपार्जन करने हेतु जो दुकान टोल प्लाजा के पास बनाया गया है । इसका पूरा श्रेय माननीय विधायक रामदास सोरेन जी को ही जाता है। उन्होंने कहा था कि आप अपना काम चालू कीजिए हम आप लोगों के साथ हैं ।और उनसे जो हो पाया वह उन्होंने किया है इसके साथ साथ उन्होंने अपने जिला परिषद और पंचायती राज समिति के अध्यक्ष होने के नाते हमारे मुद्दे को अपने विधानसभा में उठाकर और कई बार बैठक करके इसका समाधान में लगे हुए हैं । जो वह कर सकते हैं राज्य स्तर पर और बहुत जल्दी ही उनके तरफ से भी हम लोगों इंसाफ मिलेगा। इसके साथ साथ माननीय सांसद विद्युत वरण महतो जी ने भी अब हम लोगों की समस्या को बहुत गंभीर समझा है और अपने संज्ञान में लेत हुए हम लोगों को समस्या से निजात दिलाने के लिए माननीय मंत्री सड़क एवं राज्यमार्ग मंत्रालय श्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात करवा कर हमारे सारी समस्याओं से अवगत करवाया माननीय मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्दी ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा वह भी जल्द से जल्द जिसके लिए हम ग्रामवासी उनके भी आभारी रहेंगे। हम लोग जनता हैं और जनता कभी भी अपने समस्याओं के निदान के लिए किसी पक्ष् या प्रतिपक्ष का समर्थन नहीं करती। जनता के साथ जो न्याय करेगा वह हम लोगों के लिए आदरणीय होगा। और समस्या जिसकी होती है वही जानता है कि वह समस्या उसके लिए कितनी बड़ी है। उनकी समस्याओं का हल करना माननीय विधायक जी का भी कर्तव्य और माननीय सांसद जी का भी कर्तव्य है जिसके लिए हम लोगों ने उनको चुन कर लाया है।और माननीय का दर्जा दिया है।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।