Chandil: (जगन्नाथ चटर्जी) श्याम मंदिर चांडिल मे होली के अवसर पर श्री श्याम कला भवन के तत्वावधान मे रंगों का महापर्व रंगोत्सव धूमधाम से मनाया गया, होलिया मे उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर मे,भजन पर सभी श्याम प्रेमी झूमते नाचते आपस मे एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली पर्व की बधाई दे रहे थे और बाबा श्याम का जयकारा लगा रहे थे जिससे आसपास का वातावरण श्याममय हो गया। होली के अवसर पर विभिन्न तरह के रंग बिरंगे फूलों से बाबा श्याम को आकर्षक तरीके से सजाया गया। इस मौके पर अध्यक्ष संजय चौधरी, दुर्गा चौधरी, जोनी बगडीया, पप्पु सुल्तानीया, आलोक बगडीया, केशव जालान, पवन जालान, प्रकाश बगडीया, श्रवण जालान सामिल थे।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41