Jamshedpur : भाजपा के पहली लिस्ट में 66 उम्मीदवारों के नाम आने के बाद काफी जगह लोगो में खुशी का माहौल है तो काफी जगह उदासी छाई हुई है। इसी बीच हिन्दू युवा संघ के संस्थापक सौरभ शुक्ला ने कहा कि जहां भाजपा दावा करती है कि वो परिवारवादी राजनीति नहीं करती तो अब ये वो जमशेदपुर पूर्वी सीट और दूसरी तरफ पोटका के सीट जहां पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को टिकट दिया गया इससे साफ जाहिर होता है कि यहां परिवार और पावर का ही बोलबाला है। क्या ये सही कर रही है भाजपा ? शुक्ला ने यहां तक भी कह दिया कि भाजपा का अपनी इसी गलती से एकबार फिर उसका झारखंड से साफ होना तय है।
अभी तो केवल पोटका के पूर्व विधायिका मेनका सरदार ने इस्तीफा दीया है आने वाले कुछ दिनों में काफी बड़े नेता बीजेपी से इस्तीफा देंगे।
Ram Navami:पर्वों के दौरान सख्त सुरक्षा व्यवस्था, सादे लिवास में भी तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी
Ram Navami: जमशेदपुर में आगामी रामनवमी, हिंदू नववर्ष और ईद को ध्यान में रखते हुए मानगो थाना में शांति समिति...