Hindu Jagran Manch:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जमशेदपुर में हिन्दू जागरण मंच ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया।
कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और पीएम की तस्वीर पर जूते बरसाए। मंच के नेताओं ने आरोप लगाया कि आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों की हत्या की, जो मानवता के खिलाफ है।
उनका कहना था कि हमले के पीछे पाकिस्तान की साजिश है। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत इस बार ऐसा जवाब देगा, जिसकी पाकिस्तान ने कल्पना भी नहीं की होगी। उन्होंने कहा कि पूरा देश सरकार और प्रधानमंत्री के हर फैसले में उनके साथ है।