Hind ITI/जमशेदपुर: हिंद आईटीआई ने अपने 16वें स्थापना दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा, सामाजिक सेवा और तकनीकी क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की।मुख्य अतिथि के रूप में आदित्यपुर के प्रसिद्ध इंजीनियर और पूर्व लायंस क्लब गवर्नर श्री आनंद चौधरी उपस्थित रहे, जबकि बीआईटी-एनएच के पीएलसी ऑटोमेशन विशेषज्ञ श्री मिथु नाथ कारक ने भी अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ाई।
समारोह की शोभा नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर व हिंद आईटीआई के निदेशक डॉ. ताहिर हुसैन और सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुशील कुमार सिंह ने भी बढ़ाई।कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षकों—श्री के. राजा, आयूब सर, सतेंद्र सिंह, पी.के. पॉल, हाजी आफताब, बख्शी सर, मनन सर, खदीजा मैम और सायमा मैम—की सक्रिय भागीदारी रही।इस अवसर पर मेधावी छात्रों को शॉल, प्रमाण पत्र और पदक देकर सम्मानित किया गया।
छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गीत और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।डॉ. हुसैन ने छात्रों को समाज सेवा से जुड़े रहने और मेहनत से अपने लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी। वहीं श्री सुशील कुमार सिंह ने संस्थान के 100% प्लेसमेंट रिकॉर्ड की प्रशंसा करते हुए इसे एक “करियर निर्माण की प्रयोगशाला” बताया।
इस वार्षिकोत्सव ने हिंद आईटीआई की 16 वर्षों की सफलता, समर्पित शिक्षकों और मेहनती छात्रों की उपलब्धियों का उत्सव मनाया और भविष्य में और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने का संकल्प दोहराया।