Hemant Soren Meeting: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 16वें वित्त आयोग के दौरे को लेकर की समीक्षा, राज्य सरकार आयोग के समक्ष रखेगी विकास का विस्तृत रोड मैप रांची,मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड स्थित अपने आवासीय कार्यालय में 16वें वित्त आयोग की टीम के झारखंड दौरे के मद्देनज़र राज्य सरकार की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
आयोग का दौरा और प्रस्तावित कार्यक्रम
मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि 16वें वित्त आयोग की अध्यक्षता नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष प्रो. अरविंद पनगढ़िया कर रहे हैं। यह 11 सदस्यीय टीम 28 मई को झारखंड पहुँचेगी और 31 मई तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बैठकें और दौरे करेगी।29 मई को आयोग देवघर जाएगा, जहां बाबा बैद्यनाथ धाम में दर्शन के बाद प्रमंडलीय स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों से मुलाकात की जाएगी।
30 मई को रांची में आयोग उद्योग, व्यापार, पंचायत प्रतिनिधियों और मंत्रिमंडल सदस्यों के साथ संवाद करेगा। इसी दिन आयोग को राज्य सरकार की ओर से एक विस्तृत प्रजेंटेशन और ज्ञापन (मेमोरेंडम) सौंपा जाएगा, जिसमें विकास योजनाएं, वित्तीय आवश्यकताएं, केंद्र से मिलने वाली सहायता और अनुदान के उपयोग की जानकारी दी जाएगी।
राजनीतिक और सामाजिक महत्वयह दौरा न सिर्फ राज्य की वित्तीय आवश्यकताओं के लिए अहम है, बल्कि झारखंड के राजनीतिक संतुलन और विकास की प्राथमिकताओं को लेकर भी एक मंच प्रदान करेगा। आयोग राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं से भी संवाद करेगा, जिससे विभिन्न विचारधाराओं की प्रतिक्रियाएं और अपेक्षाएं सामने आएंगी।