Giridih Child Tragedy: झारखंड के गिरिडीह जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां गांधी चौक इलाके में शनिवार शाम तेज बारिश के दौरान एक मासूम बच्चा नाले में बह गया। घटना के करीब 16 घंटे बाद रविवार सुबह उसका शव काठीटांड़ स्थित सिंघाड़ा तालाब के पास बरामद किया गया।
मां की गोद से फिसलकर बहा मासूम‚ इलाके में पसरा मातम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार शाम हो रही मूसलधार बारिश के बीच बच्चा अपनी मां की गोद से अचानक फिसल गया और सीधे पास के खुले नाले में जा गिरा। बारिश के पानी के तेज बहाव के कारण वह करीब डेढ़ किलोमीटर दूर डाकीटांड तक बह गया। हादसे के तुरंत बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग व परिजन खोजबीन में जुट गए।

स्थानीय लोगों ने दी सूचना‚ पुलिस ने शव बरामद कर भेजा अस्पताल
रविवार सुबह स्थानीय लोगों को सिंघाड़ा तालाब के पास बच्चे का शव नजर आया। उन्होंने तुरंत मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा तेज बारिश और खुले नाले की वजह से हुआ प्रतीत होता है। पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों पर टूटा दुख का पहाड़‚ इलाके में शोक का माहौल
मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले में शोक और गुस्से का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर नाले को ढका गया होता या स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरती होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था।
यह हादसा नगर प्रशासन की लापरवाही और खराब जल निकासी व्यवस्था पर भी कड़े सवाल खड़े करता है।