Hazaribagh open Jail: हजारीबाग की ओपन जेल से तीन बांग्लादेशी नागरिकों के फरार होने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। फरारों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं, जो भारत में अवैध तरीके से रहने के आरोप में कैद थे।
हजारीबाग ओपन जेल स्थित डिटेंशन सेंटर से फरार हुए बांग्लादेशी कैदियों की तलाश में सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। तीनों आरोपियों को अलग-अलग जेलों से यहां लाया गया था। बांग्लादेशी नागरिक रीना खान, निपाह अख्तर और नजमूल हंग की फरारी के बाद प्रशासन आंतरिक जांच में जुट गया है।
जेल से भागने में किसी की मदद तो नहीं मिली, इसकी भी पड़ताल हो रही है। इस गंभीर चूक के बाद हजारीबाग जेल प्रशासन से जवाब-तलब किया गया है। अब तक की जांच में सामने आया है कि तीनों को भारत में अवैध प्रवेश के कारण कैद किया गया था।
फरार बांग्लादेशी कैदियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी किया है। तलाशी अभियान में लोकल पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसियां भी लगी हुई हैं।