NewDelhi: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब राज्य में सियासी हलचल भी तेज हो गयी है. नयी सरकार के गठन को लेकर भाजपा नेताओं में मुलाकात का दौरे शुरू हो गया है. इसी बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात प्रधानमंत्री आवास पर हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में शानदार जीत मिलने पर बधाई दी.
मोदी ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की फोटो शेयर की
भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है
इस महाविजय के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी मेरी बहुत-बहुत बधाई! आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है, बल्कि विकास के हमारे एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है. इसी का नतीजा है कि भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है.’ बता दें कि हरियाणा में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है. राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 48 भाजपा के खाते में आयी हैं. जबकि, कांग्रेस को 37, इंडियन नेशनल लोकदल को 2 और अन्य को 3 सीट मिली है.
NewDelhi: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब राज्य में सियासी हलचल भी तेज हो गयी है. नयी सरकार के गठन को लेकर भाजपा नेताओं में मुलाकात का दौरे शुरू हो गया है. इसी बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात प्रधानमंत्री आवास पर हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में शानदार जीत मिलने पर बधाई दी.
मोदी ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की फोटो शेयर की
भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है
इस महाविजय के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी मेरी बहुत-बहुत बधाई! आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है, बल्कि विकास के हमारे एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है. इसी का नतीजा है कि भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है.’ बता दें कि हरियाणा में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है. राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 48 भाजपा के खाते में आयी हैं. जबकि, कांग्रेस को 37, इंडियन नेशनल लोकदल को 2 और अन्य को 3 सीट मिली है.