Jharkhand: गोड्डा पुलिस ने सुंदरपहाड़ी प्रखंड में नकली अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी मत्रा में तैयार शराब व निर्माण सामग्री जब्त किया।
सुंदरपहाड़ी प्रखंड के ग्राम घटियारी मंडल टोला में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का निर्माण कर उसका बिक्री की जा रही है. इसके बाद टीम गठित कर गांव में छापेमारी की गई. वहां से काफी मात्रा में तैयार नकली अंग्रेजी शराब से भरी बोतलें, निर्माण में प्रयुक्त कच्ची सामग्री व मशीन को बरामद किया गया. धंधे में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए लोगों में घटीयारी टोला का मिथुन कुमार मंडल व बरगछा हरियारी पोड़ैयाहाट का रोशन कुमार भगत शामिल हैं. इनके पास से एक मारुति वैन, खाली शराब की 375 बोतलें, शराब से भरी 60 बोतलें, तीस लीटर स्पिरिट, स्टिकर व अन्य सामग्री जब्त की गई. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. छापेमारी में एसडीपीओ जेपीएन चौधरी, सुंदरपहाडी थाना प्रभारी बतुएल लकड़ा, अवर निरीक्षक थेओडर खाखा व अन्य जवान शामिल थे।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41