Giridih: बाल मजदूरी के लिए दूसरे राज्य ले जा रही दो नाबालिगों को तिसरी पुलिस सुरक्षित बरामद करने में सफल रही. पुलिस की कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को भी दबोचा गया है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है. सवेरा फांउडेशन के सक्रिय सदस्य के सहयोग से तिसरी पुलिस ने दोनों नाबालिगों को तिसरी थाना क्षेत्र के कोदईबांक मेन रोड से उस वक्त बरामद किया. जब दोनों को एक चार पहिया वाहन से दूसरे राज्य पहुंचा जा रहा था. इस दौरान सीडब्लूसी को पूरे मामले की जानकारी दी गयी. सीडब्लूसी ने सदस्यों ने जब दोनों नाबालिगों से जानकारी लिया, तो यह स्पष्ट हुआ कि दोनों बच्चियों के परिजनों को पैसों का लालच देकर बहला-फुसलाकर दूसरे राज्य पहुंचाने के प्रयास में थे. लेकिन वक्त पर दोनों नाबालिग बाल मजदूरी कराने वाले तस्करों के चंगुल से मुक्त कराने में पुलिस सफल रही. इधर जब्त चार पहिया वाहन के ऑनर का पुलिस पता लगा रही है।
Football Federation: कमलेश गिरि बने झारखण्ड राज्य महिला फुटबाल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष
Jamshedpur: कमलेश गिरि को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके तहत कमलेश गिरि ने अपने प्रदेश कमिटी का गठन करते...