Giridih: गिरिडीह पुलिस ने जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के घुज्जी जंगल में अपराध की योजना बना रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो देसी कट्टा बरामद किए गए हैं. यह जानकारी गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद एसडीपीओ धनंजय राम नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर बताए स्थान पर छापेमारी कर अपराधियों को दबोच लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में मो. समीर अंसारी, रेहान अंसारी, रिजवान अंसारी (तीनों धरवार के) फणीभूषन साव, व शिबू साव (दोनों बिरनी के) तथा लालबाजार निवासी सिराजुद्दीन अंसारी शामिल है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
Golmuri Firring Case: जमशेदपुर में बदमाशों का कहर जारी, फायरिंग की एक और घटना से दहशत
Golmuri Firring Case: टुइलाडुंगरी में स्कूटी सवार युवक पर फायरिंग‚ गोली लगने से बचा, गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुइलाडुंगरी में...