Giridih: गिरिडीह पुलिस ने जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के घुज्जी जंगल में अपराध की योजना बना रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो देसी कट्टा बरामद किए गए हैं. यह जानकारी गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद एसडीपीओ धनंजय राम नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर बताए स्थान पर छापेमारी कर अपराधियों को दबोच लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में मो. समीर अंसारी, रेहान अंसारी, रिजवान अंसारी (तीनों धरवार के) फणीभूषन साव, व शिबू साव (दोनों बिरनी के) तथा लालबाजार निवासी सिराजुद्दीन अंसारी शामिल है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
Police inquiry: पत्थर मारकर हत्या की आशंका, अपराधियों की तलाश जारी
Police inquiry/रांची: झारखंड की राजधानी रांची में दो अलग-अलग इलाकों में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस...