Giridih: गिरिडीह जिले के बिरनी में बालू तस्करी रोकने गई प्रशासन की टीम को बालू तस्करों के विरोध का सामना करना पड़ा. प्रशासन की टीम से बालू तस्कर भिड़ गए. घटना बिरनी थाना क्षेत्र के चानो गांव में हुई.
शुक्रवार को बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन की एक टीम निकली थी. इसी दौरान चानो गांव में बालू तस्करों से पुलिस एवं प्रशासन की टीम की भिड़ंत हो गई. एसडीपीओ खुद घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बलों को भी तैनात किया गया है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41