Dumri: गिरिडीह जिले की डुमरी थाना पुलिस ने प्रतिबंधित मांगुर मछली की तस्करी में दो ट्रक चालक समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछा के बाद सभी को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो कि पुलिस ने मांगुर मछली लदे दो ट्रकों को जब्त किया था.
जेल भेजे गए लोगों में पटिया (पंजाब) का मंजीत सिंह, बुद्धदेव चकलादार, प्रसेनजीत घोष, विश्वनाथ घोष, सुकांता हलदर, राजू दास, रंजीत पाल, नवाब पाडुई (सभी पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के) व गेंदन लाल बरेली (उप्र) शामिल हैं.