Ghazwa-e-Hind: रांची पुलिस ने फरहान मलिक को उसके इंस्टाग्राम पर साझा की गई भड़काऊ और देशविरोधी पोस्टों के बाद गिरफ्तार कर लिया है। फरहान पर ‘गाज़वा-ए-हिंद’ जैसे कट्टरपंथी नारे, भारतीय सेना के अपमान और आतंकी प्रतीकों जैसे झंडे साझा करने का आरोप है, जो ISIS, तालिबान और अल-कायदा जैसे संगठनों से मेल खाते हैं।
रांची विधायक सह पूर्व मंत्री सी.पी. सिंह ने फरहान मलिक की गिरफ्तारी की मांग की है और राज्य सरकार से त्वरित न्याय की प्रक्रिया अपनाने की मांग भी की है। सी.पी. सिंह ने धार्मिक संस्थानों की भूमिका की भी जांच की मांग की है, जहां से ऐसे विचार युवाओं के मन में डाले जा रहे हैं।