Ghatshila: कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सुरदा माइंस की पुनः परिचालन का शुभारंभ शनिवार को पूजा पाठ करने के बाद बोर्ड का लोकार्पण कर किया. इस अवसर पर सुरदा से निकलने वाले तांम्र अयस्क के वाहन को हरी झंडी दिखाकर मुसाबनी मिल के लिए रवाना किया. इसके पश्चात केंद्रीय खान राज्य मंत्री की सभा सुरदा माइंस के समीप मैदान में आयोजित की गई. इस मौके पर क्षेत्र के सांसद बिद्युत बरण महतो, जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन, एचसीएल आईसीसी के सीएमडी घनश्याम शर्मा, यूनिट हेड श्याम सुंदर सेटी समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
Pilgrims Safety: केदारनाथ हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत, मंत्री ने उठाए सवाल
Pilgrims Safety:उत्तराखंड के केदारनाथ मार्ग पर हुए हेलीकॉप्टर हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिसमें एक मासूम बच्चा...