Ghatshila: मामला घाटशिला थानाक्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर शिव मंदिर स्थित सन टेक्नोलॉजी के पास का है। उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक शख्स के लिए उसकी पत्नी और प्रेमिका आपस में भिड़ गई। बीच सड़क में जब दोनों महिलाएं भिड़ी तो हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। हालात ये थे कि महिलाओं को लड़ता देख वहां सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और दोनों महिलाओं को पकड़कर थाने ले आई। थाने में पूछताछ से पता चला कि जिस शख्स के लिए दोनों भिड़ीं उसका नाम अनिमेष है। सड़क पर भिड़ने वाली दोनों महिलाओं में से एक धालभूमगढ़ निवासी 22 वर्षीय युवती अनिमेष की गर्लफ्रेंड जबकि दूसरी महिला उसकी पत्नी ।
22 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि सन टेक्नोलॉजी के मालिक अनिमेष के साथ उसका 3 साल से अफेयर चल रहा है। इन 3 वर्षों में अनिमेष उसे लेकर बंगाल के मंदारमनी सहित अन्य जगहों पर घुमाने ले गया और शारीरिक संबंध बनाया। युवती के मुताबिक अनिमेष ने उससे कहा कि उसका पत्नी के साथ तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। एक बार तलाक हो गया तो वह युवती से शादी कर लेगा। युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के बाद अनिमेष ने अचानक उससे बात करना बंद कर दिया हालांकि, इस दौरान वह दूसरे लड़कों से बात करती तो अनिमेष विरोध जताता। लड़की ने बताया कि हाल ही में उसने जमशेदपुर में नौकरी ज्वॉइन की। आरोप है कि अनिमेष ने जमशेदपुर आकर अपनी कथित गर्लफ्रेंड से मारपीट की। इसके बाद नंबर ब्लॉक कर दिया। ताजा घटना को लेकर युवती ने बताया कि मैं सन टेक्नोलॉजी अनिमेष से मिलने आई थी जहां उसकी पत्नी ने मुझे पीटा ।
अनिमेष की पत्नी ने पुलिस के सामने युवती पर चरित्रहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि यह मेरे पति को बर्बाद कर रही है। महिला का आरोप है कि युवती ने उसके पति अनिमेष से 1 लाख रुपये मांगे। महिला ने युवती पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। यह भी आरोप लगाया कि युवती ने जान लेने की नीयत से उसपर स्क्रू ड्राइवर से हमला किया। इस बीच मामले में अनिमेष का पक्ष सामने नहीं आया है। थाना प्रभारी बिमल किंडो ने कहा कि युवती एवं महिला से पूछताछ की गई है। उन्हें लिखित आवेदन देने के लिए कहा गया है।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।