Ghatshila: अनुमंडल पदाधकारी घाटशिला सत्यवीर रजक के नेतृत्व में बहरागोड़ा प्रखंड में देर रात की गई कार्रवाई में बड़ी मात्रा में बालू का अवैध भंडारण पकड़ा गया है। इस मामले में तीन लोगों बिरसा मुंडा, देबु ओझा तथा भीमसेन कुंतिया पर नामजद एफआईआर दर्ज कराने के साथ साथ जब्त जेसीसी के मालिक पर भी एफआईआर कराया गया है । बालू माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई में सीओ बहरागोड़ा श्री जीतराय मुर्मू, थाना प्रभारी बहरागोड़ा, राजस्व उपनिरीक्षक एवं थाना से सशस्त्र बल शामिल थे । रात 2 बजे गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा बालू का अवैध रूप से भंडारण कर बिक्री किया जा रहा है । टीम जब जांच के लिए मौके पर ग्राम झारिया में पहुंची तो पाया कि एक जेसीबी JH05V 6003 तथा अवैध रूप से भंडारण कर 1300 CFT बालू रखा गया है। जसीबी का चालक पुलिस प्रशासन की टीम को देखकर भागने लगा । सशस्त्र बल द्वारा पकड़कर पूछताछ किए जाने पर झारिया ग्राम में ही एक अन्य स्थान पर बालू भंडारण किए जाने की सूचना दिया। टीम ने मौके पर जाकर जांचा तो वहां से भी 6000 CFT बालू जब्त किया गया ।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।