Gamharia Police: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र से 9 चोरों को गिरफ्तार किया गया, जो बंद पड़े कंपनियों से स्क्रैप चुरा रहे थे। इनमें शातिर चोर पेटू प्रमाणिक समेत अन्य शामिल हैं।
पुलिस ने चोरी के समान के साथ बोलेरो, पियागो वाहन, अलुमिनियम व तांबे का स्क्रैप बरामद किया। SDPO समीर कुमार सवैया ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर विशेष टीम बनाई गई थी और यह कार्रवाई उसी का हिस्सा है।